कुत्सित योजना पर क्रांति सेना ने फैरा पानी- शिवलिंग कराया स्थापित

कुत्सित योजना पर क्रांति सेना ने फैरा पानी- शिवलिंग कराया स्थापित
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। रात के अंधेरे में सड़क किनारे खड़े पर पीपल के पेड़ को कुल्हाड़ी से धराशाई कराते हुए उसके नीचे रखें शिवलिंग को क्षतिग्रस्त कर पूजा स्थल को वहां से हटाने के कुत्सित प्रयासों पर पानी फैरते हुए क्रांति सेना ने पूजा अर्चना के बीच एक बार फिर से उसी स्थान पर शिवलिंग स्थापित करा दिया है।

मंगलवार को क्रांति सेना के पदाधिकारियों द्वारा महावीर चौक के निकट पीपल के वृक्ष के चबूतरे का पुर्निर्माण कराकर वहां रखे खंडित शिवलिंग के स्थान पर नए शिवलिंग की स्थापना पूरे विधि विधान से कर प्रसाद का वितरण किया गया। क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं का स्थानीय व्यापारियों व निवासियों ने भी पूरा सहयोग किया।

क्रांति सेना ने कहा जहां एक ओर प्रदेश में कथित राम भक्तों की सरकार काम कर रही है। ऐसे में पुलिस प्रशासन हिंदू भावनाओं को आहत करने में लगा हुआ है। क्रांति सेना ने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस प्रशासन ने शीघ्र ही शिवलिंग को स्थापित नहीं किया एवं पीपल के वृक्ष व शिवलिंग को क्षतिग्रस्त करने वाले को गिरफ्तार नहीं किया तो क्रांति सेना शीघ्र ही पुलिस प्रशासन के हिंदू विरोधी रवैए के खिलाफ सड़कों पर आंदोलन करने को बाध्य होगी। इस दौरान सहारनपुर मंडल अध्यक्ष मुकेश त्यागी, जिला प्रभारी शरद कपूर, पूर्व जिला महासचिव देवेंद्र चौहान, राजेश कश्यप ,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अनुज चौधरी, जिला उपाध्यक्ष गौरव गर्ग ,पूर्व नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी,नगर महासचिव आशीष मिश्रा, नगर उपाध्यक्ष बसंत कश्यप, मंगतराम, नगर संगठन मंत्री जॉनी पंडित, नगर सचिव बाबूराम जाटव , क्षेत्र प्रमुख भुवन मिश्रा , योगेंद्र सैनी, ब्लाक प्रमुख अजय सैनी, आदित्य कुमार, संजीव वर्मा, गोपी वर्मा, शैलेंद्र शर्मा, योगेंद्र सैनी, शंकी शर्मा, सौरव रॉय, गोपाल कश्यप, आदि उपस्थित थे।



Next Story
epmty
epmty
Top