दहेज हत्या के आरोपी को पकड पाने में नाकाम कोतवाल लाइन हाजिर
बागपत। दहेज हत्या के मामले में गिरफ्तार करके लाए गए आरोपी के कोतवाली के भीतर से फरार होने के मामले में की गई कार्यवाही के तहत कोतवाल को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर होने का फरमान सुना दिया गया है। सीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई इस कार्यवाही से कोतवाली में हड़कंप मचा हुआ है।
दरअसल जनपद बागपत के बड़ौत कोतवाली पुलिस दहेज हत्या के मामले में सोमवार को आरोपी अमित को पकड़कर कोतवाली में लेकर आई थी। लेकिन दहेज हत्या का आरोपी रात के अंधेरे में पुलिस को चकमा देते हुए कोतवाली की दीवार को फांदकर फरार हो गया था। मामले का पता चलते ही हडबड़ाई पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी करते हुए उसे दबोचने की कोशिश की, मगर वह पुलिस के हाथ नहीं लग सका। जिला मुख्यालय तक मामला पहुंचने के बाद पुलिस अधीक्षक ने खुद कोतवाली पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल की थी और फरार हुए आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए थे। लेकिन बडौत पुलिस बुधवार की देर रात तक भी कोतवाली की दीवार को फांदकर फरार हुए दहेज हत्या के आरोपी अमित को पता लगाते हुए पकड़ नहीं सकी थी, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच बैठाते हुए सीओ को जांच के निर्देश दिए थे। बड़ौत सीओ हरीश भदोरिया की जांच रिपोर्ट के आधार पर पूरे मामले की जांच अब सीओ बागपत अनुज मिश्र को सौंपते हुए थाना प्रभारी रवि रत्न सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर होने का आदेश दिया है। एसपी ने खेकड़ा के कोतवाल को बड़ौत कोतवाल बनाया है। शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी देवेश शर्मा को खेकड़ा कोतवाल और बिनौली एस ओ संजय कुमार को एसएसआई खेकड़ा और एसओजी प्रभारी जनक सिंह को बिनौली का कोतवाल बनाया है।