जानिए- कब से चलेंगी विशेष रेल गाड़ियां
वाराणसी। रेलवे प्रशासन ने 10 जून से कई विशेष गाड़ियों का पुर्नसंचालन करने का फैसला किया है और इन ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
पूर्वोत्तर रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बुधवार को बताया कि जनता की सुविधा के लिए विशेष गाड़ियों का पुर्नसंचालन किया जायेगा। इन गाड़ियों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा कोविड-19 मानकों का पालन करने वालों को ही यात्रा कर करने की इजाजत होगी।
उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 05203 बरौनी-लखनऊ जं0 विशेष गाड़ी का पुर्नसंचालन 10 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा। इसी प्रकार से 05204 लखनऊ जं0-बरौनी विशेष गाड़ी का पुनर्संचालन 13 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा।
अशोक कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 05269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ी का पुर्नसंचालन प्रत्येक बृहस्पतिवार 10 से 24 जून तक किया जायेगा। गाड़ी संख्या 05270 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी का पुर्नसंचालन प्रत्येक शनिवार 12 से 26 जून, 2021 तक किया जायेगा।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05104 मंडुवाडीह-गोरखपुर विशेष गाड़ी जून तथा गाड़ी संख्या 05103 गोरखपुर-मंडुवाडीह विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 15 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा।
गाड़ी संख्या 05111 छपरा-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी तथा 05112 वाराणसी सिटी-छपरा विशेष गाड़ी का पुर्नसंचालन 10 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।
वार्ता