बृहस्पतिवार को नहीं उड़ेगी पतंग-प्रशासन ने लगाया प्रतिबंध
सहारनपुर। महानगर में बृहस्पतिवार को आसमान में पतंगबाजी का नजारा देखने को नहीं मिलेगा, क्योंकि प्रशासन की ओर से महानगर में बृहस्पतिवार को पतंग उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिसके चलते अब पतंगबाज 10 फरवरी को सवेरे 7.00 बजे से लेकर रात के 10.00 बजे तक आसमान में अपनी पतंग की डोर नहीं पहुंचा सकेंगे।
दरअसल जिला मजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह की ओर से महानगर में यह प्रतिबंध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर लगाया गया है। जिलाधिकारी ने बताया है कि बृहस्पतिवार को भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जनपद में भ्रमण प्रस्तावित है, जिसके चलते देहरादून रोड स्थित भर्ती ग्राउंड रीमाउंट डिपो एसपीजी की सुरक्षा से आच्छादित किया गया है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी की ओर से 10 फरवरी की सवेरे 7.00 बजे से लेकर रात्रि 10.00 बजे तक महानगर में पतंगबाजी पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। प्रशासन की ओर से जारी किए गए आदेशों के बाद अब बृहस्पतिवार को महानगर के आसमान में रंग बिरंगी पतंगों के उड़ने का नजारा दिखाई नहीं देगा।