कल होगी किसान महापंचायत- भारी भीड की जताई जा रही उम्मीद

कल होगी किसान महापंचायत- भारी भीड की जताई जा रही उम्मीद

सीतापुर। तीन कृषि कानूनों को लेकर देश का किसान काफी महीनों से आंदोलन कर रहा हैं। अब किसान मोर्चा ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलो में महापंचायत करनी प्रारंभ कर दी है। जनपद मुजफ्फरनगर की महापंचायत में रिकॉर्ड तोड भीड़ देखने को मिली थी। कृषि बिलों के विरोध में कल जनपद सीतापुर में महापंचायत होगी। इस महापंचायत में उम्मीद जताई जा रही है कि 50 हजार किसान इस महापंचायत में पहुंचेंगे।


मिली जानकारी के अनुसार जनपद सीतापुर में कल किसान महापंचायत आयोजित होगी। यह महापंचयात आरएमपी कॉलेज के मैदान में आयोजित होगी। इस महापंचायत में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सहित मेघा पाटकर के अलावा कई वरिष्ठ किसान नेता भी मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि सीतापुर की किसान महापंचायत में हिस्सा लेने के लिये उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों सहित अन्य प्रदेशों के किसान महापंचायत में हिस्सा लेंगे। इस महापंचायत में 50 हजार से अधिक किसानों की पहुचंने की उम्मीद जताई जा रही है। किसान महांपचायत को देखते हुए सुरक्षा के लिये आसपास की जनपद के पुलिस बल को बुला लिया है और 17 थानों की पुलिस के अलावा पीएसी बल भी तैनात रहेगा। इस महापंचायत की देखरेख लगभग 170 स्वयंसेवक करेंगे। किसान मोर्चा की ओर से महापंचायत में शामिल होने के लिये आ रहे किसानों की सहायत करेंगे और वाहनों को ध्यान रखेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top