कलेक्ट्रेट पहुंची किन्नर ने खरीदा पर्चा -सपा एवं बसपा पर लगाए ऐसे आरोप
आगरा। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया शुरू होते ही दावेदारों ने अपने नामांकन के पर्चे खरीदने शुरू कर दिए हैं। छावनी विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा खरीदने के लिए पहुंची किन्नर ने उत्तर प्रदेश के दो प्रमुख दलों के ऊपर पैसे मांगने का आरोप लगाया। एक जूता कारोबारी ने भी क्षेत्र के विकास के लिए विधानसभा के चुनावी समर में उतरने का फैसला लिया है।
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में भारी गहमागहमी के बीच उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई। पहले दिन ही चुनाव में उतरने वाले प्रत्याशियों ने पर्चे खरीदने का काम शुरू कर दिया है। आगरा छावनी विधानसभा सीट से किन्नर राधिका बाई ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के ऊपर टिकट के लिए पैसे मांगने का आरोप लगाते हुए निर्दलीय ताल ठोक दी है और अपनी उम्मीदवारी का पर्चा भी खरीद लिया। दोपहर तक तकरीबन आधा दर्जन लोगों ने उत्साह के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपने नामांकन खरीद लिए हैं। जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट के गेट पर ही वाहनों को रोककर लोगों को कड़ी तलाशी के बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा है। एसएसपी सुधीर कुमार की ओर से कलेक्ट्रेट परिसर में चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कॉविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर को लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है। सिर्फ अनुमति वालों को ही भीतर जाने की इजाजत मिल रही है।