नाबालिग छात्रा का अपहरण- बरामदगी को लेकर थाने पर हंगामा व जाम

नाबालिग छात्रा का अपहरण- बरामदगी को लेकर थाने पर हंगामा व जाम

मुजफ्फरनगर। जनपद के खतौली में हाई स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा को एक अधेड़ बहला-फुसलाकर अपने साथ अपहरण करके ले गया। मामले की जानकारी मिलने पर परिजनों की ओर से लापता हुई छात्रा की हर संभावित स्थान पर तलाश की गई। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। पीड़ित परिजनों की ओर से पुलिस को तहरीर देकर छात्रा की बरामदगी की मांग की गई। बुधवार की सवेरे मामले से आक्रोशित हुए परिजन व अन्य लोग छात्रा की बरामदगी के लिए कोतवाली पहुंच गए और पुलिस का घेराव करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। जिससे दोनों तरफ वाहनों की भीड़ लग गई और कस्बा थम सा गया।

जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली कस्बे के एक इंटर कॉलेज में हाई स्कूल की छात्रा को अधेड़ व्यक्ति मंगलवार की देर शाम बहला-फुसलाकर अपने साथ अपहरण करके ले गया। परिजनों को जब इस मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने छात्रा की तलाश में अनेक संभावित स्थानों पर खोजबीन की। लेकिन तमाम भागदौड़ के बावजूद छात्रा का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका। पीड़ितों ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देते हुए लापता हुई छात्रा की बरामदगी की मांग की। बुधवार की सवेरे तक भी जब पुलिस छात्रा का कोई सुराग नहीं लगा सकी तो परिजनों का धैर्य जवाब दे गया। परिचितों के साथ परिवार के लोग कोतवाली पर पहुंच गए और हंगामा करते हुए थाने का घेराव कर दिया। छात्रा के परिजन उसकी तत्काल बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड गए। बाद में लोगों ने थाने के सामने से होकर गुजर रहे जीटी रोड पर जाम लगा दिया। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया।

कोतवाली का घेराव और जाम किए जाने से हरकत में आई पुलिस ने भाग दौड़ करते हुए दोपहर बाद छात्रा को इलाके के एक स्थान से बरामद कर लिया। फिलहाल पुलिस द्वारा छात्रा से पूछताछ की जा रही है। आरोपी के खिलाफ छात्रा के पिता के ओर से तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top