पिता की अर्थी लेकर जा रहे BDC सदस्य का अपहरण-हंगामे पर छोड़ा
लखनऊ। चुनाव जीतकर ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी हथियाने में लगे राजनीतिज्ञों को सामाजिक संस्कारों से भी कोई सरोकार नहीं रहा है। पिता के अंतिम संस्कार में जा रहे बीडीसी सदस्य का ब्लाक प्रमुख उम्मीदवार के समर्थकों ने हथियारों की नोंक पर अपहरण कर लिया। सडक जाम और काफी हंगामा मचने के बाद बीडीसी सदस्य को कई घंटे बाद छोड़ा गया। तब कहीं जाकर उसके पिता का अंतिम संस्कार हो सका।
दरअसल संतकबीर नगर के महूली क्षेत्र के ठाठका गांव निवासी बीडीसी सदस्य अजय कुमार यादव के पिता मनीराम की बृहस्पतिवार की देर रात मौत हो गई थी। चाचा चंद्रभान यादव व परिवार के अन्य लोगों के साथ क्षेत्र पंचायत सदस्य अजय कुमार ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर अपने पिता की अर्थी को लेकर अंतिम संस्कार के लिए जा रहा था। जिस समय ग्रामीण और अन्य लोग ट्रैक्टर ट्रॉली से नदी घाट पर मनीराम की अर्थी को उतारने लगे तो उसी समय 4 लग्जरी कारों में सवार होकर पहुंचे ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी के समर्थकों ने अजय कुमार की कनपटी से शस्त्र सटा दिए और आतंकित कर उसका अपहरण करते हुए अपने साथ ले गए। अंतिम संस्कार के दौरान चुनाव जीतने के लिये इस तरह की असामाजिक और अमर्यादित वारदात होने से अजय कुमार के परिवारजनों के साथ ग्रामीणों में भारी रोष उत्पन्न हो गया। जिसके चलते सभी लोग मृतक मनीराम की अर्थी के साथ धनघटा थाने पर पहुंचे और उमरिया बाजार मार्ग को जाम करते हुए बीडीसी सदस्य को मुक्त कराए जाने की मांग करने लगे। शाम लगभग 6.00 बजे अपहरणकर्ताओं ने अजय कुमार को घाट पर ले जाकर छोड़ा। तब कहीं जाकर मनीराम का अंतिम संस्कार हो सका।