बडा खलनायक बनने को छोटे भाई का किया किडनैप-मांगी लाखों की फिरौती
शाहजहांपुर। जेल जाने के बाद इलाके का सबसे बड़ा खलनायक बनने की चाह में लगे 16 वर्षीय किशोर ने अपने 10 वर्षीय छोटे भाई का अपहरण कर लिया और एक मकान में कैद करने के बाद पिता से 4000000 रुपए की फिरौती मांगी। मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। बाद में सक्रिय हुई पुलिस ने सर्विलांस की मदद से अपहृत हुए बच्चे को बरामद करते हुए किशोर को हिरासत में ले लिया। लेकिन आरोपी के सगा भाई होने के कारण पिता ने किसी तरह की कार्यवाही से इंकार कर दिया।
जनपद के निगोही थाना क्षेत्र के एक गांव में रह रहा 10 वर्षीय बच्चा अपने घर के बाहर खेलते खेलते अचानक से लापता हो गया। काफी देर बाद तक भी जब वह घर नहीं पहुंचा तो चिंतित हुए परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। लेकिन बालक का कहीं पता नहीं चल सका। ढूंढने में विफलता हाथ लगने पर रात के समय परिजनों की ओर से बालक के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराई गई। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस बच्चे की तलाश में लगी हुई थी कि रविवार की देर शाम अपहृत हुए बच्चे के पिता के मोबाइल पर एक नए नंबर से मैसेज आया, जिसमें उनके बच्चे को सकुशल छोड़ने के बदले 40 लाख रुपए की फिरौती देने की डिमांड की गई थी। फिरौती के मैसेज को देखते ही परिवार वाले बुरी तरह से परेशान हो गए और पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने देर किए बगैर जिस नंबर से मैसेज आया था उसे सर्विलांस पर लगाया तो वह चौक कोतवाली क्षेत्र के एक दुकानदार का निकला। पुलिस ने जब दुकानदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो बालक के अपहरण का खेल उजागर हो गया।
पता चला कि 10 वर्षीय बच्चे के अपहरण के पीछे उसके ही 16 वर्षीय बड़े भाई का हाथ था। पुलिस ने आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार करने के बाद मोहल्ले के ही एक मकान के भीतर बंद किए गए 10 वर्षीय बच्चे को बरामद कर लिया है। पूछताछ किए जाने पर आरोपी किशोर ने बताया है कि उसका मकसद इलाके का सबसे बड़ा बदमाश बनने का था। उसने सुन रखा था कि एक बार जेल जाने के बाद कोई भी व्यक्ति वहां से बड़ा बदमाश बनकर बाहर निकलता है। मुझे भी इलाके का बड़ा बदमाश बनना था इसलिए उसने अपने छोटे भाई का ही अपहरण कर लिया।