सुर्खियां पाने को जलता राकेट मुंह में रखकर ऐसे लगाई सड़क पर दौड़

नई दिल्ली। वीडियो बनाने के बाद उसे सोशल मीडिया पर डालकर सुर्खियां पाने को एक युवक ने अपनी जान को ही संकट में डाल दिया। अजीबोगरीब कारनामा करने के चक्कर में युवक ने जलता राकेट अपने मुंह में डाला और सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ लगा दी। गनीमत इस बात की रही कि राकेट में लगा बम फटा नहीं अन्यथा युवक के मुंह के चिथडे उड़ने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रह गई थी।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसे गुजरात के वलसाड का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के भीतर प्रसिद्धि पाने के लिए रील बना रहा युवक अपने मुंह में दीपावली के मौके पर छुड़ाया जाने वाला रॉकेट दबाता है और अपने साथी के माध्यम से उसकी बत्ती में आग लगवा लेता है। जैसे ही बत्ती आग पकड़ते हुए रॉकेट के भीतर पहुंचती है तो उससे चिंगारियां निकलने लगती है।
मुंह में दबे रॉकेट से निकल रही चिंगारियों के बीच युवक सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ पड़ता है।
सोशल मीडिया पर इस जानलेवा कार मे का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अब अपने साथ दूसरों की भी जान जोखिम में डालने वाले युवक को तलाशने में जुटी हुई है।