ड्रोन की निगरानी में घरों की छतों पर रखें दिखे ईट पत्थर- दिए नोटिस
गोरखपुर। पुलिस द्वारा शहर के कोतवाली राजघाट और तिवारीपुर आदि इलाकों में जब ड्रोन को आसमान में उड़ाकर निगरानी की गई तो पुलिस को आधा सैंकडा से भी अधिक घरों की छत पर ईट पत्थर रखे हुए दिखाई दिए हैं। जांच में मकान की छतों पर ईंट पत्थर रखे होने की बात सामने आने के बाद अब पुलिस द्वारा मकान मालिकों को नोटिस भेजकर छतों पर ईट पत्थर रखने का जवाब मांगा गया है। सही उत्तर नहीं दे पाने वालों की पुलिस निगरानी करने के साथ ही उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करेगी।
शासन के निर्देश पर की जा रही जांच पडताल में सामने आया है कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के पहले ही गोरखपुर में शाह मारूफ के व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी थी। उस दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शहर में ही थे। मामले की जानकारी होते ही एडीजी जोन अखिल कुमार, एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई फोर्स को साथ लेकर शाह मारूफ पहुंच गए थे। एहतियात के तौर पर घंटाघर, मियां बाजार, रेती रोड आदि प्रमुख चौराहे पर पुलिस फोर्स में बढ़ोतरी करते हुए गश्त बढ़ा दी गई थी।
शांति पूर्वक जुम्मे की नमाज संपन्न होने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली थी। प्रदर्शन के बीच शाह मारूफ की सभी दुकानों के अचानक बंद होने की घटना को अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए ड्रोन से निगरानी करने के साथ ही कोतवाली राजघाट तिवारीपुर क्षेत्र की मिश्रित आबादी वाले चौराहों एवं मोहल्लों में फोर्स मैं बढ़ोतरी कर दी है।
एसएसपी डॉ विपिन ताडां ने बताया है कि उपद्रव करने और बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि ड्रोन से चल रही निगरानी में जिन लोगों के मकान की छतों के ऊपर ईट पत्थर रखे हुए दिखाई दिए हैं। उन्हें नोटिस भेजकर ईट पत्थर हटाने के लिए कहा गया है। एलआईयू एवं स्थानीय पुलिस संदिग्ध लोगों की निगरानी कर रही है।