कपिल शर्मा का शो संतो के निशाने पर- बोले संत शो पर लगे प्रतिबंध

कपिल शर्मा का शो संतो के निशाने पर- बोले संत शो पर लगे प्रतिबंध

अयोध्या। लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का दावा करने वाले कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा का शो अब साधु-संतों के निशाने पर आ गया है। द कपिल शर्मा शो के ऊपर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए अयोध्या के साधु संतों ने जोरदार प्रदर्शन किया है।

दरअसल विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स का ट्रेलर आने के बाद देशभर में लोगों के बीच चर्चाओं का केंद्र बनी हुई है। विनोद अग्निहोत्री की यह फिल्म कश्मीर में पंडितों के संघर्ष को दिखाती है। रिलीज से पहले जब एक फैन ने विवेक अग्निहोत्री से कहा कि उन्हें अपनी यह फिल्म कपिल शर्मा शो के माध्यम से प्रमोट करनी चाहिए तो उन्होंने जवाब में लिखा था कि कपिल शर्मा के शो पर कौन आ सकता है इस बात का फैसला मैं नहीं करता हूं। इसके बाद से यह मामला बढ़ता चला गया।

सोमवार को राम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व सांसद डॉ रामविलास दास वेदांती साधु संतों के साथ दा कश्मीर फाइल्स फिल्म को देखने अयोध्या के पैराडाइज सिनेमा हॉल में पहुंचे थे। फिल्म देखने के बाद उन्होंने कहा कि फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार को दिखाया गया है। फिल्म देखने के बाद अयोध्या के साधु-संतों ने मशहूर कॉमेडी शो कपिल शर्मा को बंद करने की मांग की है।

Next Story
epmty
epmty
Top