कानपुर हिंसा मामला : सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाला युवक अरेस्ट

कानपुर हिंसा मामला : सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाला युवक अरेस्ट

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में बीते दिनों हुई हिंसा को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले एक युवक को गुरुवार को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने वेब मीडिया से जुड़े एक युवक को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप में गिरफ्तार किया है। कानुपर पश्चिम क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि शहर के शास्त्री नगर इलाके के निवासी गौरव राजपूत को गिरफ्तार किया गया है। वह 'कानपुर स्टार्ट टाइम' नाम से एक वेब पोर्टल संचालित करता है।

उन्होंने कहा कि गौरव ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर एक धर्म विशेष को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसकी जानकारी मिलते ही काकादेव पुलिस ने उसके खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आपत्तिजनक पोस्ट भी डिलीट करा दिया है।

मूर्ति ने लोगों से अपील की है कि वे शहर के माहौल में शांति बनाए रखने में योगदान दें। इंटरनेट मीडिया पर किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक वीडियो या पोस्ट ना डालें जिससे शहर की आबोहवा खराब हो। इस बची कल जुमे की नमाज को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने शहर में धारा 144 (निषेधाज्ञा) लागू कर दी है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top