प्रदेश में दिव्यांगों के लिए बनेगी जूडो इंटरनेशनल एकेडमी

प्रदेश में दिव्यांगों के लिए बनेगी जूडो इंटरनेशनल एकेडमी

लखनऊ। इण्डियन ब्लांइड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन के फाउंडर चेयरमैन एवं अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में आज होटल हयात में एनुअल जनरल बाॅडी की 9वीं बैठक आयोजित की गई। बैठक में उत्तर प्रदेश में इंटरनेशनल एकेडमी बनाये जाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही दिव्यांगजनों हेतु माह मार्च में ब्लांइड एण्ड पैरा जूडो प्रतियोगिता का अयोजन कराये जाने का भी निर्णय लिया गया।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विगत 9 वर्षो में जूडो के खेल के साथ समाज का वह वर्ग, जो दिव्यांग है, उनके लिये ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो की एक अलग पहचान समाज में उजागर हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो का और अधिक विस्तार किये जाने की आवश्यकता है। इसके साथ ही ट्रैनिंग स्थल पर सभी आवश्यक सुविधाएं भी मुहैया कराने का कार्य प्राथमिकता से किया जायेगा।


उन्होंने बताया कि इस वर्ष 26 जनवरी 2021 को परेड के दौरान दृष्टिबाधित एवं मूकबधिर जूडो खिलाड़ियों की भी एक झांकी निकाली जायेगी। साथ ही उन्होंने सभी प्रदेशों के दिव्यांग निदेशालयों से बात कर जूडो को आगे बढ़ाने की भी बात कहीं। उन्होंने कहा कि जूडो के क्षेत्र में दिव्यांगों के प्रदर्शन को देखकर यह प्रतीत होता है कि उनमें भरपूर आत्मविश्वास हैं। इस क्षेत्र में निरंतर प्रयास करते हुए ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने का काम एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है। इस कार्य में एसोसिएशन को और अधिक सक्रियता लाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के लिये जारी शासनादेश के अनुसार अब सामान्य खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं की तरह ही दिव्यांगजन ब्लांइड एण्ड पैरा जूडो खिलाड़ियों को वहीं सुविधाएं उपलब्ध होगी।

बैठक में द इण्डियन ब्लांइड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन के प्रेसीडेंट मुकेश कुमार, वाईस प्रेसीडेंट आलोक कुमार सहित राजस्थान, जम्मू एण्ड कश्मीर, तेलंगाना, आन्ध्र प्रदेश, दिल्ली, सीआरपीएफ, पंजाब, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, हरियाणा, तमिलनाडु के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टः प्रवीण गर्ग

Next Story
epmty
epmty
Top