पत्रकार की कार को लगाई आग- CCTV में हुए कैद

पत्रकार की कार को लगाई आग- CCTV में हुए कैद
  • whatsapp
  • Telegram

बस्ती। घर के बाहर खड़ी पत्रकार की कार में आग लग गई। सैंसर की वजह से बजे हूटर की आवाज को सुनकर बाहर आए परिवारजनों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। शार्ट सर्किट से आग लगना माने जा रहे मामले की जब छानबीन की गई तो सीसीटीवी कैमरे के भीतर कार के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाने वाले कैद हुए मिले। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आग लगाकर फरार हुए आरोपियों की तलाश कर रही है।

कोतवाली थाना क्षेत्र के लोकियाहवा मोहल्ला निवासी पत्रकार सतीश श्रीवास्तव की कार उनके घर के बाहर खड़ी हुई थी। कार में सेंसर लगा होने के कारण जब उसका हूटर बजने लगा तो परिवार के लोग बाहर निकले। कार में लगी आग को देखकर उन्होंने किसी तरह से उसे बुझा दिया। परिवार के लोग पहले शॉर्ट सर्किट से आग लगना मानकर चल रहे थे। लेकिन बाद में जब सीसीटीवी फुटेज देखे गये तो वह बुरी तरह से सन्न रह गए, क्योंकि सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति कैन के माध्यम से कार पर ज्वलनशील पदार्थ डालते हुए तथा दूसरा माचिस से कार को आग से जलाकर भागते हुए दिखाई दे रहा है। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पत्रकार की ओर से कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराई गई है। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में दो अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध आगजनी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित पत्रकार का कहना है कि कार को आग लगने की घटना को उनके समेत परिवार के अन्य सदस्यों ने शॉर्ट सर्किट से होना समझकर सामान्य तरीके से लिया था।

Next Story
epmty
epmty
Top