विरोध प्रदर्शन की कवरेज करने गए पत्रकार पर मुकदमा, एसपी को दिया ज्ञापन
फिरोजाबाद।नागरिकों द्वारा किये जा रहे विरोध प्रदर्शन की कवरेज करने के लिए गए पत्रकार के ऊपर पुलिस ने मुकदमा लाद दिया है।पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से गुस्साए प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने एसपी सिटी को ज्ञापन देते हुए मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। एसपी सिटी ने इस मामले में स्वयं निष्पक्ष जांच कर पत्रकारों को मदद का आश्वासन दिया है।
दरअसल फिरोजाबाद में भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता रही नूपुर शर्मा की ओर से दिए गए बयान के विरोध में नागरिकों की ओर से किए गए प्रदर्शन को लेकर रसूलपुर थाने में पत्रकार साहिल खान के खिलाफ पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करा दिया गया है, जबकि वह विरोध प्रदर्शन की कवरेज करने के लिए मौके पर गए थे।
सोमवार को प्रेस क्लब फिरोजाबाद के पदाधिकारी बुलावे पर इकट्ठा हुए और जुलूस की शक्ल में एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा से मिलने के लिए उनके दफ्तर पर पहुंचे। जहां उन्होंने एसपी सिटी को ज्ञापन देकर पत्रकार के खिलाफ पुलिस द्वारा फर्जी मुकदमा दर्ज कर उसे फंसाने का आरोप लगाते हुए मामले की जांच कराए जाने की मांग की।
एसपी सिटी ने पत्रकारों को भरोसा दिलाया है कि उनके साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा और हर संभव पत्रकारों की मदद की जाएगी। उन्होंने कहा है कि मैं स्वयं इस पूरे मामले की तह तक जाकर जांच पड़ताल करूंगा। उन्होंने पत्रकारों का अहित नहीं होने देने का अखबारनवीसों को आश्वासन दिया है।