ज्वेलरी शोरूम में दिनदहाड़े 5 लाख के जेवरात लूटे-CCTV में कैद
बिजनौर। महिला सर्राफा कारोबारी को झांसे में लेते हुए एक बदमाश ने दिनदहाड़े तकरीबन पांच लाख रुपए की कीमत के जेवरात लूट लिए और आराम के साथ फरार हो गया। दिनदहाड़े हुई लूटपाट की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना के बाद मौके पर इकट्ठा हुए आसपास के लोगों ने लूट की घटना पर गहरा रोष जताते हुए लुटेरे की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। महिला कारोबारी की ओर से पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।
शनिवार को नजीबाबाद के चौक बाजार में मक्खन लाल बालकिशन सर्राफ नामक दुकान पर सर्राफा कारोबारी बिंदु सर्राफ अपने कर्मचारी अंकित तोमर के साथ ग्राहकों के आने का इंतजार कर रही थी। दोपहर के समय ग्राहक बनकर पहुंचे एक बदमाश ने चांदी का सिक्का पसंद करने के बाद उसमें छेद कराने के लिए कहा। बिंदु सर्राफ ने साथ बैठे कर्मचारी अंकित तोमर को उक्त सिक्के में छेद कराने के लिए भेज दिया। इसी सर्राफा कारोबारी को अकेला पाकर ग्राहक के रूप में आए बदमाश ने उससे सोने के आभूषण दिखाने के लिए कहा। महिला कारोबारी ने जैसे ही आभूषण दिखाने शुरू किए वैसे ही बदमाश ने काउंटर पर खड़े होकर तकरीबन 100 ग्राम वजन के स्वर्ण आभूषण की पुड़िया महिला के हाथ से झपट ली। जिसमें कानों के कुंडल और अंगूठियां आदि चीजें रखी हुई थी। इससे पहले कि कारोबारी कुछ समझ पाती उससे पहले ही बदमाश छीना झपटी कर आभूषण लेकर फरार हो गया है।
महिला कारोबारी ने पुलिस को तहरीर देकर घटना की रिपोर्ट दर्ज करते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की है।