लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे जेई ने लूट ली युवती की अस्मत

बरेली। लिव इन रिलेशनशिप में रह रही युवती ने विद्युत विभाग में तैनात जेई के ऊपर रेप का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता की तहरीर मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जेई को उठाकर अपने साथ ले गई। बाद में सक्रिय हुए दोनों पक्ष के लोगों के बीच पंचायत का सिलसिला चल रहा है। फिलहाल प्रेमिका की ओर से जेई को अल्टीमेटम दिया गया है कि अगर 3 दिन के भीतर उसने उसके साथ शादी नहीं की तो वह जेल जाने के लिए तैयार रहें।
मूल रूप से बुलंदशहर में रहने वाले जेई इस समय सीबीगंज के बिजली विभाग के स्टोर में तैनात हैं। बदायूं में हुई तैनाती के दौरान सहसवान में रहने वाली एक युवती के साथ वर्ष 2018-19 में जेई का प्रेम प्रसंग हो गया था। जिसके चलते दोनों बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में किराए का एक मकान लेकर उसमें लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। इस दौरान जेई ने युवती की प्राइवेट जॉब यह कहते छुड़वा दी कि वह आगे पढ़ाई की तैयारी करें, जिससे उसकी भी सरकारी नौकरी लग जाएगी। प्राइवेट नौकरी से त्यागपत्र देने के बाद युवती ने आगे की पढ़ाई की तैयारियां शुरू कर दी। आरोप है कि इस दौरान जेई ने उससे शादी का वादा करते हुए शारीरिक संबंध बना लिए। लिव इन रिलेशनशिप की भनक जब जेईई के परिवार के लोगों को लगी तो वह उससे नाराज हो गए। आनन-फानन में परिवार के लोगों की ओर से जेई का रिश्ता कहीं और तय कर दिया गया। इसी बीच जेई अपने घर चला गया। जेई की शादी कहीं अन्य तय हो जाने की जानकारी जब प्रेमिका को मिली तो वह सीधी जेई के घर जा धमकी और हंगामा खड़ा कर दिया। जिसके बाद जेई ने भी उससे शादी करने से इनकार कर दिया। जेई द्वारा शादी से ठुकराई गई प्रेमिका सीधी इज्जत नगर थाने पहुंची और जेई के खिलाफ रेप की तहरीर दी। पुलिस आरोपी जेई को उठाकर थाने ले गई। इसके बाद दोनों पक्षों में पंचायत का सिलसिला चल रहा है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा है कि दोनों पक्षों में बातचीत चल रही है। पीड़िता की ओर से आरोपी जेई को 3 दिन का समय दिया गया है।
