परिवर्तन संदेश रैली में गरजे जयंत- देंगे गन्ने का डेढ़ गुना दाम

थानाभवन। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह थानाभवन में आयोजित 'परिवर्तन संदेश रैली' में पहुँचे। इस दौरान चौधरी जयंत सिंह ने विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि जिस व्यवस्था ने नौजवानों की नौकरी छीन ली, जिस व्यवस्था के कारण लोकतंत्र में किसानों को कुचला जाता है और पीड़ित को न्याय से वंचित रखा जाता है, ऐसी कुव्यवस्था की बुनियाद हमें बदलनी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का युवा इस सरकार को बदलने का मन बना चुका है। इसके साथ ही उन्होंने कई बड़े ऐलान भी किये।
चौधरी जयंत सिंह ने परिवर्तन संदेश रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वो सरकार किसी काम की नहीं, जो अपने राज्य की मात्र तीन फीसदी जनता को भी नौकरी ना दे सके। हम सत्ता में आएंगे तो इसी तीन फीसदी यानि एक करोड़ लोगों को रोजगार देंगे। गन्ना किसानों को भुगतान भी हर हाल में 14 दिन में सुनिश्चित किया जाएगा। इसके अलावा वंचितों पिछड़ों को उनका अधिकार दिलाने और राष्ट्रीय लोकदल से जोड़ने के लिए 'बहुजन उदय अभियान' कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।
चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि ये वो लोग हैं जो जनता के बुनियादी मुद्दों से हटकर हिन्दू-मुस्लिम, पाकिस्तान, अफगानिस्तान के नाम पर राजनीति करते हैं। इन्हें ना गन्ना किसानों की चिंता है और ना आम आदमी की। शामली में ही चीनी मिलों पर किसानों का 370 करोड़ रुपया बकाया है जिसकी अभी मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। अगर यही सरकार कैराना पलायन जैसे फर्जी और बकवास मुद्दों को उठाकर दोबारा सत्ता में आई तो किसान के हाथ से ये 14 दिन के भुगतान का अधिकार भी जाता रहेगा। केंद्र सरकार के नीति आयोग ने इस संबंध में सरकार को सलाह भी दी है। ये भाजपा सरकार साल 2003 के बिजली कानून को भी बदलना चाहती है जिसमें सभी के लिए बिजली के अलग-अलग दाम तय हैं। इनकी चली तो ये बिजली के एक जैसे ही दाम कर देंगे जिससे आम आदमी को भी उद्योगों जितनी महंगी बिजली खरीदनी पड़ेगी।
चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि चुनाव से पहले ये लोग दावा करते थे की 70 लाख नौकरी देंगे आज मुख्यमंत्री पूरे देश में पोस्टर लगाकर 4.5 लाख नौकरी देने क़ा दावा करके अपनी पीठ थपथपा रहे है। वैसे भी नौकरी अब मिलेगी कैसे भाजपा सरकार ने सारे संसाधन तो बेच दिए। अब ना नौकरी रहेगी ना आरक्षण। हमारी सरकार आई तो आरक्षण भी मिलेगा और एक करोड़ नौकरियां भी।
चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि हमारी एक ही कमजोरी है संगठन क़ा उतना मजबूत ना होना। लेकिन अब हम इसे ताकत देंगे और गांव-गांव गली-गली हमारे कार्यकर्ताओं की फौज तैयार होगी। इसके लिए हम 'बहुजन उदय अभियान' की शुरुआत कर रहे हैं। जिसमें हर रविवार को हमारे कार्यकर्ता दलित, वंचित, गरीब की बस्तियों में जाकर उन्हे जागरूक करेंगे और पार्टी से जोड़ेंगे। जिसका उद्देश्य होगा संगठन में भागीदारी, सत्ता में हिस्सेदारी। उन्होने पार्टी कार्यकर्ताओं और टिकट की चाह रखने वालों को भी साफ संदेश दिया की इसके लिए दिल्ली की दौड़ लगाने की बजाय गांव-कस्बों में जाकर जनता के बीच काम करो उनकी समस्या हल करो तभी टिकट मिलेगा।