हाथरस में RLD के जयंत चौधरी पर हुआ लाठीचार्ज- गज्जू पठान भी बने ढाल

हाथरस में RLD के जयंत चौधरी पर हुआ लाठीचार्ज- गज्जू पठान भी बने ढाल

हाथरस गैंगरेप पीड़िता के घर शोक संवेदना व्यक्त करने गए आरएलडी के जयंत चौधरी एवं उनके समर्थकों पर पुलिस ने उस समय लाठीचार्ज शुरू कर दिया, जब वह मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

गौरतलब है कि गैंगरेप हादसे की शिकार हुई पीड़िता के घर राष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत चौधरी शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए पीड़ित परिवार से मिलने के लिए उनके गांव गए थे । जयंत चौधरी के पहुंचने की खबर मिलते ही आसपास के जनपदों के रालोद कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए थे । पहले पुलिस ने जयंत चौधरी सहित पांच लोगों के एक डेलिगेशन को पीड़ित परिवार के घर जाने की इजाजत दे दी। जैसे ही बेरिकेडिंग से आगे जयंत चौधरी बढ़े तभी न्यूज़ चैनल की एंकर उन्हें रोककर सवाल पूछना शुरू किया। जयंत चौधरी एवं उनके कार्यकर्ता मीडिया से बात कर रहे थे तभी पीछे से वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने जयंत चौधरी एवं कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया, हालांकि पुलिस ने आरोप लगाया कि रालोद कार्यकर्ता बेरिकेडिंग तोड़ कर अंदर जयंत चौधरी के साथ जाना चाहते थे, इसलिए लाठीचार्ज हुआ। लेकिन लाठीचार्ज की वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है की जयंत चौधरी जब मीडिया से बात कर रहे हैं तब उनके साथ आरएलडी के चुनिंदा कार्यकर्ता ही खड़े थे।

मुजफ्फरनगर के गज्जू पठान ने जयंत चौधरी को बचाने के लिए खाई लाठियां

जिस समय जयंत चौधरी पर पुलिस ने पीछे से लाठीचार्ज शुरू किया तब पुलिस की लाठी जयंत चौधरी के नजदीक तक पहुंच गई थी तभी कई कार्यकर्ताओं ने घेरा बनाकर जयंत चौधरी को बचाने के लिए अपने ऊपर लाठियां खाने शुरू कर दी, इन कार्यकर्ताओं में मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना क्षेत्र के निवासी गज्जू पठान शामिल थे।

Next Story
epmty
epmty
Top