जयंत चौधरी की पहल महिला दिवस के अवसर पर एसिड अटैक पीड़िताओं को सम्मान

मेरठ । राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी की पहल पर मेरठ में ऐसिड़ अटैक पीड़िताओं के सम्मान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आठ मार्च को मेरठ में एक दौड़ का आयोजन किया गया है । 5 किलोमीटर की दौड़ कैलाश प्रकाश स्टेडियम मेरठ से सुबह शुरू होगी ।
एसिड पीड़िताओं के सम्मान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर धारा 326 5k Run 4 Acid Attack survivors दौड़ का आयोजन किसान ट्रस्ट द्वारा जिला मेरठ एथलेटिक्स एसोसिएशन और यूथ फिटनेस इनिशिएटिव के संयोजन में हो रहा है। इस दौड़ में राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व किसान ट्रस्ट के अध्यक्ष जयंत चौधरी भी हिस्सा लेंगे।
धारा 326 रन फॉर एसिड सर्वाइवर के नाम से आयोजित इस दौड़ का उद्देश्य समाज में महिलाओं पर तेजाब फेंकने जैसे अपराध के विरुद्ध जागरूकता फैलाना और लोगों को खेलों से जोड़ना है।
समाज को जागरूक कर इस जघन्य अपराध से मुक्ति में सहयोग करने के लिए आप www.dhara326.com पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं या + 919958447448 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं ।
आपके सहयोग से किसान ट्रस्ट 5 एसिड पीड़िताओं को सम्मान राशि देगा । आगे आइए , दौड़ में भाग लीजिए !
पंजीकरण दिनांक 5 मार्च 2020 शाम 4 बजे तक ही मान्य है