जयंत और प्रियंका की हुई मुलाकात- सियासी अनुमान तेज

जयंत और प्रियंका की हुई मुलाकात- सियासी अनुमान तेज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश चुनाव नजदीक हैं, राजनीतिक कार्यक्रम प्रतिदिन हो रहे हैं। इस दौरान पार्टी एक-दूसरे के मुखियों से हो रही मुलाकात से सियासी अटकलें तेज हो रही है। बीते दिवस एयरपोर्ट पर प्रियंका और जयंत की मुलाकात हुई। इस मुलाकात से सियासी अनुमान तेज हो गया है। इस पूर्व में प्रियंका की अखिलेश यादव से मुलाकात हुई थी।

मिली जानकारी के अनुसार प्रियंका गांधी रविवार को गोरखपुर से प्रतिज्ञा रैली कर लखनऊ जा रही थी। जयंत चौधरी लखनऊ में अपनी पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिल्ली वापस जा रहे थे। इसी दौरान प्रियंका और जयंत चौधरी एयरपोर्ट पर मिले। बताया जा रहा है कि दोनों की मुलाकात वीआईपी लाउंच में हुई। उनकी मुलाकात के बाद रालोद के वरिष्ठ नेता शाहिद सिद्दीकी ने कहा कि इस मुलाकात के सियासी मायने न निकाले जाये। कांग्रेस के और हमारे रिश्ते काफी अच्छे रहे हैं और आगे भी उनसे मुलाकात होती रहेगी।

गौरतलब है कि प्रियंका की अखिलेश से एयरपोर्ट पर हाल ही में मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात से सियासी अटकलें तेज हो गई थी लेकिन अखिलेश यादव ने कांग्रेस को भाजपा जैसी पार्टी बताकर इन अटकलों पर खुद ही विराम लगा दिया है। बीते दिवस गोरखपुर ने सम्बोधित करते हुए सपा पर भी हमला बोला था।



Next Story
epmty
epmty
Top