जेल अधीक्षक व आरआई को समाजसेवी मनीष ने किया सम्मानित

जेल अधीक्षक व आरआई को समाजसेवी मनीष ने किया सम्मानित

मुजफ्फरनगर। जिला कारागार मुज़फ्फरनगर में बहुत कम समय में बड़े बड़े बदलाव हुए हैं, नतीजा यह है कि मुज़फ्फरनगर कारागार की पहचान एक आदर्श और उदाहरण के रूप में प्रस्तुत हो रही है, तो इसके पीछे जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा एवं उनकी टीम के अथक प्रयास शामिल हैं, उपरोक्त विचार प्रमुख समाज सेवी मनीष चौधरी ने एक वर्ष पूर्ण होने पर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा के लिए कहे, उन्होंने कहा कि नशे के ख़िलाफ़ बडे़ कार्यक्रम हुए और बंदियों को जागरूक किया गया तथा सख्ती की गई, ताकि नशा जेल के अंदर ही न आ सके, लगभग पूरी तरह जेल नशामुक्त हुई है, एक साल में जेल का माहौल बहुत बदला है, धार्मिक आयोजनों से भी बंदियों में बडा़ परिवर्तन हुआ। जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा के अथक प्रयासों के चलते राज्यपाल एवं स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज का आगमन हुआ।

इस अवसर पर बोलते हुए जेल अधीक्षक सीताराम र्शमा ने कहा कि महिला बंदियों को स्वावलम्बी बनाने के उद्देश्य से कौशल विकास के तहत बैग आदि बनाने का काम चल रहा है, भजन कीर्तन मंडली और योगा मित्र की टीम तैयार की गई, जो बंदियों के मानसिक और शारीरिक उत्थान के लिए काम करती है, समय समय पर जेल में बंदियों के कल्याण हेतु कविसम्मेलनों एवं योग शिविर का आयोजन किया जाता रहता है, बंदियों के लिए शिकायत पेटियों को लगाया गया, जो जेल की छोटी-छोटी सूचनाओं का महत्वपूर्ण आधार बनी तथा सभी जानकारी इसके माध्यम से जेल प्रशासन को मिलने लगी और मोबाइल और नशे के खिलाफ एक बड़ी पहल साबित हुई, आज कहा जा सकता है कि मुज़फ्फरनगर जेल पूरे प्रदेश में एक आदर्श और उदाहरण बनी हुई है, तो इसके पीछे सीताराम शर्मा की बड़ी मेहनत है, जिसमें उनको जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव का भरपूर सहयोग एवं साथ मिला। प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि ऐसे अफसर वास्तव में बधाई के पात्र होते हैं, जो निष्ठा लगन एवं ईमानदारी से काम करके अपने कामों से अपनी पहचान बनाते हैं। जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा को एक साल गौरवपूर्ण तरीके से पूरा करने पर उनका जोरदार स्वागत और अभिनंदन किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। प्रतिसार निरीक्षक मौहम्मद नदीम को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। आज के इस सुंदर सम्मान समारोह में लिटिल सिंगर देवांश पाल एवं सतपाल सिंह ने देश भक्ति एवं धार्मिक भजन का आयोजन किया।

इस मौके पर कृष्णपाल चौधरी, नवीन कश्यप, हंसराज कश्यप, विक्की चावला, सुरेंद्र मित्तल उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top