अवैध कब्जा हटवाने गई महिला लेखपाल को हेगडी दिखाने वालों को हुई जेल

लखीमपुर खीरी। अवैध निर्माण की शिकायत पर अवैध कब्जे को रोकने के लिए गई मौके पर गई महिला लेखपाल के साथ अतिक्रमणकारियों ने अभद्रता करने के साथ उसे देख लेने की धमकी भी दे डाली। लेखपाल की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरअसल धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के नया गांव में बने तालाब की भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा करते हुए उस पर अवैध पक्का निर्माण और अतिक्रमण कर लिया था। गांव वालों की ओर से प्रशासन को दी गई शिकायत के बाद अधिकारियों की ओर से महिला लेखपाल जेनब को अवैध निर्माण रुकवाने के लिए 2 दिन पहले गांव में भेजा गया था। जहां पर अवैध रूप से सरकारी जमीन पर कब्जा जमाए बैठे रामबली पुत्र हुलासी निवासी नयागांव एवं रामशंकर पुत्र ननकऊ निवासी गुलरी पुरवा ने महिला लेखपाल के साथ अभद्रता कर दी और उसके पास मौजूद सरकारी अभिलेख फाडकर तहस नहस कर दिये।
लेखपाल की ओर से मामले की जानकारी उप जिला अधिकारी धीरेंद्र सिंह को दी गई। एसडीएम ने दोषियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराए जाने के आदेश दे दिए थे। इसके बाद महिला लेखपाल जेनब ने धौरहरा कोतवाली पहुंचकर पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की थी।
कोतवाल डी पी शुक्ला ने महिला लेखपाल के साथ अभद्रता और धमकी देने वाले दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी जो शनिवार की देर रात पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं।
एसडीएम धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया है कि नया गांव के तालाब की भूमि पर पक्का निर्माण किए जाने की शिकायत मिली थी जिसे हटवाने गइले पाल के साथ अभद्रता की गई इस मामले में दर्ज रिपोर्ट के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।