बड़ी प्यारी है जान-पूर्व सीएम ने लगवाया टीका-बेटे ने किया था विरोध

बड़ी प्यारी है जान-पूर्व सीएम ने लगवाया टीका-बेटे ने किया था विरोध

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने राजधानी में कोरोना टीके की पहली डोज लेते हुए आम जनमानस को कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण कराने का संदेश दिया।

सोमवार को समाजवादी पार्टी के संस्थापक और राज्य के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव ने राजधानी के मेदांता अस्पताल में पहुंचकर कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की पहली डोज ली। सोशल मीडिया पर वैक्सीन लगवाते हुए मुलायम सिंह यादव की तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमें समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मेदांता अस्पताल की स्टाफ नर्स से कोरोना की वैक्सीन लगवाते हुए दिखाई दे रहे हैं। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के पुत्र सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन का विरोध करते हुए इसे भाजपा की वैक्सीन बताते हुए स्वयं को टीका लगवाने से इंकार कर दिया था। उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के बीच जबरदस्त गुस्सा देखने को मिला था। हालांकि कुछ समय के पश्चात पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अपना बयान वापस लेते हुए कहा था कि वह टीके का पूर्ण परीक्षण होने के बाद ही कोरोना की वैक्सीन लगाएंगे। उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माह जून, जुलाई व अगस्त में 10 करोड़ प्रदेशवासियों के टीकाकरण का लक्ष्य रखते हुए स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के कुछ जिलों को चिन्हित करके अभियान चलाते हुए 100 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य रखते हुए उसे प्राप्त किया जाए। उन्होंने जरूरत पड़ने पर दो सत्रों में टीकाकरण कराने के निर्देश दिए हैं।

epmty
epmty
Top