सिंचाई विभाग के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिला कचहरी पुलिस चौकी के पास बाईक सवार अज्ञात हमलावरों ने सिंचाई विभाग के कर्मचारी की गोली मारकर कर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि पडरी थाना क्षेत्र के पहेती लहौरा गांव निवासी मूलचन्द पाल सिंचाई विभाग का कर्मचारी थे। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी कालोनी में घर बनवा कर परिवार के साथ रहते थे। मंगलवार देर रात बाईक से घर लौट रहे थे कि पुलिस चौकी के पास स्थित एक रेस्तरां के पास बदमाशों ने बाईक रोक कर कनपटी के पास सटा कर गोली मार दी। जिससे मूलचन्द की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों एवं पुलिस को देख हत्यारे तमंचा लहराते हुए फरार हो गए।
उन्होने बताया कि हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रथम दृष्ट्या मामला ठेकेदारी के विवाद का माना जा सकता है। विवेचना की जा रही है। पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि मामले का खुलासा शीघ्र किया जाएगा। अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए चार टीमें गठित की गई है।
वार्ता