IPS अजय पाल को मिली यूपी 112 की कमान- 4 IPS के तबादले

IPS अजय पाल को मिली यूपी 112 की कमान- 4 IPS के तबादले

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए 4 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए हैं। जिसके चलते उन्नाव पीटीएस के पुलिस अधीक्षक रहे अजय पाल शर्मा को यूपी 112 लखनऊ का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

सोमवार को शासन की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस में 4 आईपीएस अफसरों को बैठाकर उनके ट्रांसफर किए गए हैं। अभी तक उन्नाव पीटीएस के पुलिस अधीक्षक रहे अजय पाल शर्मा को यूपी 112 लखनऊ का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। अजय पाल शर्मा वर्ष 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उनकी पहली पोस्टिंग जनपद सहारनपुर और उसके बाद मथुरा में हुई थी। वर्ष 2020 के मार्च माह में आईपीएस अजय पाल शर्मा के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। गाजियाबाद के साहिबाबाद की रहने वाली एक महिला ने खुद के आईपीएस अजय पाल शर्मा की पत्नी होने का दावा करते हुए उनके ऊपर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। उधर पुलिस ट्रेनिंग मुख्यालय लखनऊ के पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह को आगरा भेजा गया है। जहां उन्हें पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना बनाया गया है। अभी तक डायल यूपी 112 के बृजेश सिंह एसपी अभिसूचना बनाए गए हैं। अभी तक अभिसूचना इकाई के एसपी नागेश्वर सिंह को पीटीएस उन्नाव का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

उधर बताया जा रहा है कि वर्ष 1992 बैच के 9 पीपीएस अधिकारियों को जल्दी प्रमोशन मिलेगा। इनके प्रमोशन की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। डीजीपी मुख्यालय की ओर से केंद्र सरकार को पीपीएस अधिकारियों को आईपीएस संवर्ग में प्रमोशन देने के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है। केंद्र में विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक में इसके ऊपर फैसला लिया जाएगा।





Next Story
epmty
epmty
Top