यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 1210 लोगों का चालान

यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 1210 लोगों का चालान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यातायात पुलिस ने नियमों की अनदेखी करने वाले 1210 लोगों का आज ई-चालान किया।

ग़ौरतलब है कि संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) नवीन अरोरा के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त यातायात के निर्देशन में लखनऊ शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए विभिन्न चौराहो एवं तिराहो पर दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट, तीन सवारी, बिना नम्बर वाहन आदि के सम्बन्ध में चेकिंग की गई।

उन्होंने बताया कि इस दौरान इन्फोर्समेण्ट टीमों द्वारा सबसे अधिक दो पहिया वाहन पर हेलमेट न/न लगाने वाले 329, तीन सवारी बैठाने पर 33 लोगों का,नो-पार्किंग में किए गए चालान 361 और गलत दिशा में चलने वाले 119 लोगों के अलावा चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले 100 लोगों का चालान किया गया। इसके अलावा अन्य मामलों में 120 से अधिक लोगों के चालान किए गये ।

उन्होंने बताया कि इस दौरान पुलिस ने जुर्माने के तौर पर तीन लाख 94 हजार 800 रुपये शमन शुल्क के रुप में वसूले गये।

Next Story
epmty
epmty
Top