शहजिल मामले की जांच क्राइम ब्रांच के हवाले

बरेली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विवादित बयान देकर फंसे समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक शहजिल इस्लाम प्रकरण की जांच अब क्राइम ब्रांच करेगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने मामले की जांच क्राइम ब्रांच को स्थानांतरित कर दी है। बरेली के बारादरी थाने में दर्ज मुकदमे में शहजिल के साथ सपा के विशेष आमंत्रित सदस्य संजीव सक्सेना भी नामजद हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने रविवार को बताया कि भोजीपुरा से विधायक शहजिल और सपा जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार सक्सेना और अन्य अज्ञात के खिलाफ जिला प्रभारी हिंदू युवा वाहिनी अनुज वर्मा की ओर से चार अप्रैल को धारा 153 ए , 504 और 506 के तहत थाना बारादरी में मुकदमा दर्ज हुआ था।
बंदूक से धुआं नहीं गोली निकलने.. वाले बयान और मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक बयांन को लेकर विधायक शहजिल इस्लाम आदि ने दर्ज एफआईआर से राहत पाने के लिये 22 अप्रैल को अग्रिम जमानत का आवेदन किया था जिसे एडीजे प्रथम ने नामंजूर कर दिया था ।
गौरतलब है कि बरेली विकास प्राधिकरण ने विधायक के बयान दिए जाने के बाद दिल्ली हाईवे पर स्थित स्वीकृत मानचित्र के बिना बने पेट्रोल पंप को गिरा दिया था । सजवाण ने बताया कि थाना बारादरी पुलिस ने डेढ़ महीने ने अतिसंवेदनशील मामले में कोई गंभीरता नहीं दिखाई , यह जाँच अब क्राइम ब्रांच को मामले की जांच सौंप दी गई है। इस निर्देश के साथ कि यथा शीघ्र जाँच कर कार्रवाई करें।
वार्ता