कैंडिडेटों की सैकड़ों करोड़ रुपये का नशा और नकदी बहायी गयी पानी की तरह
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान बीते लगभग एक महीने में मतदाताओं को रिझाने के लिये उम्मीदवारों की ओर से सैकड़ों करोड़ रुपये का नशा और नकदी पानी की तरह बहायी गयी।
इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सात चरण में हो रहे चुनाव में शनिवार को अंतिम चरण का प्रचार अभियान समाप्त होने तक चुनाव आयोग के धरपकड़ अभियान में अब तक लगभग 98.58 करोड़ रुपये नकदी और 60.50 करोड़ रुपये मूल्य की अवैध शराब बरामद की गयी।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि आयाेग के धरपकड़ अभियान में 22 लाख 33 हजार 686 लीटर अवैध शराब के अलावा 44.83 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 17,555 किग्रा अन्य नशीले पदार्थ भी जब्त किये गये। गौरतलब है कि सातवें और अंतिम चरण के लिये नौ जिलों की 54 सीटों पर सात मार्च को होने वाले मतदान से पूर्व शनिवार को शाम छह बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो गया।
शुक्ला ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश में लागू आदर्श आचार संहिता को सुनिश्चित कराने के लिये पुलिस, आयकर, आबकारी, नारकोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा अवैध गतिविधियों को रोकने की कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत पुलिस विभाग ने लगभग नौ लाख लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराने के अलावा 631 लाइसेन्स जब्त किये गये। साथ ही 2080 लाइसेन्स निरस्त भी किये गये।
इसके अलावा दंड प्रक्रिया संहिता के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुये 32 लाख 95 हजार 772 लोगों को पाबन्द भी किया गया हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में अब तक विभिन्न धाराओं में 2063 एफआईआर दर्ज कराये जाने के साथ पुलिस विभाग ने अब तक 10,148 शस्त्र, 10,481 कारतूस, 232 विस्फोटक पदार्थ एवं 332 बम बरामद किये गये। पुलिस विभाग की छापेमारी के दाैरान अवैध शस्त्र बनाने वाले 186 कारखाने भी पकड़े गये।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुलिस एवं आयकर विभाग अब तक 98.58 करोड़ रूपये की नकदी के अलावा 40.46 करोड़ रुपये मूल्य की 392 किग्रा बहुमूल्य धातुओं के जेवरात आदि, 92.79 करोड़ रूपये मूल्य की अन्य बहुमूल्य वस्तुयें बरामद कीं। इसके अतिरिक्त आबकारी एवं पुलिस विभाग ने इस दौरान 60.50 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की 22.33 लीटर अवैध शराब और नारकोटिक्स विभाग ने 44.83 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य के 17,555 किग्रा नशीले पदार्थ बरामद किये।