STF को मिली बड़ी सफलता, करोड़ों रूपये का गांजा बरामद

STF को मिली बड़ी सफलता, करोड़ों रूपये का गांजा बरामद

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को आज भदोही जिले के सुरियांवा क्षेत्र से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 750 किलो ग्राम गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये आंकी गई है।


एसटीएफ प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि विभिन्न राज्यों से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्कर सक्रिय हैं। जिनके विरूद्ध कार्रवाई के लिए एसटीएफ की विभिन्न टीमों को लगाया गया था। इसके अनुपालन में एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक अवनीश्वर चन्द्र श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में मुख्यालय की टीम द्वारा सूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी।


उन्होंने बताया कि इसी क्रम में सूचना मिली कि आन्ध्र प्रदेश से गांजे की खेप लेकर कुछ तस्कर भदोही जिले के सुरियांवा के रास्ते प्रतापगढ़ आने वाले हैं। इस सूचना पर उप निरीक्षक पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर सुरियांवा थाने की पुलिस को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर आज सुबह करीब सात बजे नेतानगर रेलवे

फाटक के पास ट्रक एवं कार सवार पांच तस्करों प्रतापगढ़ निवासी सुरेन्द्र कुमार जायसवाल के अलावा मुख्यतरस उडीसा निवासी भीम प्रसाद गुप्ता, भभुवा बिहार निवासी हरेन्द्र कुमार पाल, रोहतास बिहार निवासी चालक राजेश पाल उर्फ सोनू और औरंगाबाद बिहार निवासी धीरज कुमार को गिरफ्तार किया।

प्रवक्ता ने बताया कि उनके कब्जे से डेढ़ करोड़ रुपये कीमत का 750 किलाेग्राम गाॅजे के अलावा सात मोबाइल फोन और अन्य कागजात बरामद किए। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि वह आन्ध्र प्रदेश से गांजा खरीद कर प्रदेश के विभिन्न जिलों में ऊंचे दामों में बेचते है। वह इस धंधे में काफी दिन से कर रहे हैं। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top