महापंचायत स्थल पर बंद रही इंटरनेट सेवा

महापंचायत स्थल पर बंद रही इंटरनेट सेवा

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के चंद घंटों के आह्वान पर जीआईसी मैदान पर बुलाई गई महापंचायत स्थल पर इंटरनेट सेवा बंद कर दिए जाने से लोगों को काफी परेशानी हुई। प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से ड्रोन की सहायता लेते हुए सभा स्थल की निगरानी की। शहर में भीड़ के कारण रही जाम की स्थिति की वजह से यातायात को डायवर्ट कर वैकल्पिक मार्गो से निकाला गया।


शुक्रवार को शहर के महावीर चौक के निकट स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर भारतीय किसान यूनियन के मुखिया चौधरी नरेश टिकैत के चंद घंटों के आह्वान पर बुलाई गई महापंचायत में उमडने वाली भारी भीड की संभावना को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन द्वारा इंटरनेट सेवा बंद करा दी गई। महापंचायत के चलते होने वाली किसी भी अप्रिय घटना पर नजदीकी निगाह रखने के लिए प्रशासन ने ड्रोन कैमरों का सहारा लेते हुए सभा स्थल की ड्रोन कैमरों से निगेहबानी की। महापंचायत में उमड़ी भीड़ के कारण शहर में भारी भीड़ रही। जिससे जगह-जगह जाम लगा रहा। यातायात को सुचारू रखने के लिए पुलिस ने रूट डायवर्ट कर वैकल्पिक मार्गो से होकर वाहनों को निकाला।

महापंचायत के मद्देनजर शहर के महावीर चौक से सर्कुलर रोड होकर सूजडू चुंगी तक जाने वाली सड़क को यातायात के लिए बंद रखा गया। मेरठ की ओर से शहर में आने वाले वाहन हाईवे से होते हुए भोपा बाईपास से भेजे गए। शामली और बड़ौत की ओर से आने वाले सभी वाहन पीनना-वहलना बाईपास से होते हुए हाईवे और वहां से भोपा बाईपास होकर शहर में भेजे गए। इसी तरह से इन स्थानों को जाने वाले वाहन इन्हीं मार्गो से होकर शहर से बाहर निकाले गए। किसानों के सभी वाहनों के लिए सर्कुलर रोड को आरक्षित रखा गया। सहारनपुर के नागल क्षेत्र से भी भाकियू कार्यकर्ता राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर पहुंचे।




Next Story
epmty
epmty
Top