वीकेंड कर्फ्यू का पालन कराने सडक पर उतरे एसपी-पुलिस को दिये निर्देश
हाथरस। प्रदेश में बढ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के दृष्टिगत शासन द्वारा घोषित साप्ताहिक कोरोना कर्फ्यू के अनुपालन की स्थिति का एसपी विनीत जायसवाल द्वारा रविवार को पर्याप्त पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र में पैदल मार्च कर जायजा लिया गया। पैदल मार्च के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हाथरस, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हाथरस गेट तथा पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहा।
रविवार को हाथरस पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा जनपद में लागू साप्ताहिक कोरोना कर्फ्यू का जायजा लेने हेतु हाथरस शहर क्षेत्र के सासनी गेट, कमला बाजार, पंजाबी मार्केट, रामलीला ग्राउन्ड, तालाब चैराहा, बाग्ला-सासनी गेट मार्केट आदि क्षेत्र में पैदल मार्च कर भ्रमण किया गया। पैदल मार्च के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा बिना वजह घर से बाहर घूमने वाले लोगो से अपील की गयी कि वह बेवजह घरों से बाहर ना निकले, बाजार एवं सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ न लगाएं, आपस में एक दूसरे से 2 गज की दूरी बनाकर रखें, समय-समय पर हाथों को साबुन अथवा सैनिटाइजर से साफ करते रहें तथा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क या फेस कवर अनिवार्य रूप से लगाकर रखें। बहुत जरुरी कार्य हो तो ही घर से बाहर निकले। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों को चेताया कि बिना मास्क के सार्वजनिक स्थान पर या घर से बाहर निकलने पर महामारी अधिनियम के तहत भारी जुर्माने की कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही लोगो को बताया गया कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर पहले से ज्यादा खतरनाक है और दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमण बढता जा रहा है। इसके संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतकर इसके प्रकोप से बचा जा सकता है। संक्रमण के रोकथाम के लिए जनपद मे लागू साप्ताहिक कोरोना कर्फ्यू का शतप्रतिशत अनुपालन करें । पैदल मार्च के दौरान सभी से अनुरोध किया गया कि लोग साप्ताहिक कर्फ्यू के नियमों का पालन करें, अपने घरों में रहें, कोरोना संक्रमण से खुद को और अपने परिजनों तथा आसपास के लोगों को भी बचाएं ।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने इस दौरान पुलिसकर्मियो को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जो लोग बेवजह कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर बाहर घूम रहे हैं उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करें। अकारण किसी को परेशान न किया जाये, चैकिंग के दौरान किसी भी जनमानस के साथ अभद्रता न की जाये तथा चैक किये जाने वाले व्यक्ति से सोशल डिस्टेंसिग का ध्यान रखा जाये। ड्यूटी के दौरान सभी कर्मचारी मास्क पहनकर ड्यूटी करें और सैनिटाइजर से हाथों को नियमित रूप से साफ करते रहें। इसके अतिरिक्त जो भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क के पाया जाए उसके विरुद्ध महामारी अधिनियम के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जाए ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हाथरस व हाथरस गेट को निर्देशित किया गया कि साप्ताहिक कर्फ्यू का अनुपालन शत प्रतिशत सुनिश्चित कराया जाये तथा पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से निरन्तर बाजारों में अपील की जाए, जिससे लोगों में जागरूकता फैले। पुलिस द्वारा गश्त और पेट्रोलिंग के दौरान लगातार लोगों से कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सभी जरूरी सावधानियां बरतने की अपील विभिन्न माध्यमों से की जाये।