कोर्ट की अवमानना के चलते इंस्पेक्टर लाइन हाजिर

कोर्ट की अवमानना के चलते इंस्पेक्टर लाइन हाजिर

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने मड़ियाहूं कोतवाली के कोतवाल हरीनाथ भारती को लाइन हाजिर करते हुए सुरेरी के इंस्पेक्टर मुन्ना राम धुसियां को मड़ियाहूं का कोतवाल बना दिया है।

आधिकारिक सूत्रों ने आज कहा कि एक मुकदमे की सिलसिले में निवर्तमान कोतवाल हरिनाथ भारती लाइन बाजार थाने में जब तैनात थे। हाई कोर्ट से नोटिस आया था जिसका जवाब हरिनाथ भारती जानकारी के अभाव में नहीं दे पाएं। लाइन बाजार पुलिस ने सम्मन नोटिस की जानकारी इंस्पेक्टर हरिनाथ भारती को नहीं दी थी , जिसके कारण हरीनाथ भारती हाईकोर्ट में उपस्थित नहीं हो सके।

हाईकोर्ट ने मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए इसे अवमानना बताते हुए पुलिस अधीक्षक जौनपुर को तलब किया। जिसके बाद नाराज पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने कोतवाल हरिनाथ भारती को लाइन हाजिर कर दिया और सुरेरी थानाध्यक्ष मुन्ना राम धुसियां को मड़ियाहूं का प्रभार दे दिया।




Next Story
epmty
epmty
Top