सड़क दुर्घटना में हुई दारोगा की मौत

मथुरा। जनपद में यमुना एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में राज्य पुलिस बल के एक दारोगा की मौत हो गयी।
मांट के क्षेत्राधिकारी नेत्रपाल सिंह ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस वे पर सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नौहझील मार्ग पर तेहरा गांव के पास यह सड़क हादसा हुआ। इसमें नौहझील कस्बे की पुलिस चौकी में तैनात दरोगा कौशलेन्द्र की मौत हो गयी। हादसा समय हुआ जब वह विभागीय काम के सिलसिले में मोटर साइकिल से नौहझील से मथुरा आ रहे थे। उन्होंने बताया कि सब इन्सपेक्टर कौशलेन्द्र वर्तमान में चुनाव प्रक्रिया में एसएसटी टीम में ड्यूटी पर थे। वह इटावा के रहने वाले हैं। उनके परिवार में पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं।
Next Story
epmty
epmty