पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए मंडी स्थल का किया निरीक्षण-दिये निर्देश

पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए मंडी स्थल का किया निरीक्षण-दिये निर्देश

मुजफ्फरनगर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह ने नवीन मंडी स्थल पहुंचकर विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की पोलिंग पार्टी रवानगी हेतु व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और बेहतर साफ सफाई के निर्देश दिए।

सोमवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह अपने सहयोगियों के साथ नवीन मंडी स्थल पर बनाई गई पोलिंग पार्टी रवानगी व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने को प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियों को हर विधानसभा क्षेत्र की अलग टेबल लगाकर मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा। मतदान में लगे कार्मिक आपस में समन्वय स्थापित करते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निष्पक्षता के साथ निर्वहन करेंगे। उन्होंने मंडी स्थल पर साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था कराने के साथ यातायात व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संपन्न कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियों की रवानगी चुनाव आयोग के अनुसार हर विधानसभा क्षेत्र की अलग टेबल लगाकर उन्हें पर्याप्त सामग्री देने के बाद समय से पोलिंग पार्टियों की रवानगी कर दी जाएगी। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी और लापरवाह अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top