DM और SSP के निरीक्षण से जिला कारागार में हड़कंप-दिए दिशा निर्देश
मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी चंद्रभूषण सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के पुलिस व प्रशासनिक अमले के साथ जिला कारागार पर निरीक्षण करने के लिए पहुंचते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस और प्रशासन के दोनों आला अधिकारियों ने कोविड-19 से बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए जेल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मंगलवार को जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। इस दौरान दोनों आलाधिकारियों द्वारा कारागार में कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव हेतु की गयी सभी व्यवस्थाओं को चेक किया गया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जेल डायरी की जांच की गयी एवं कैदियों को दिए जाने वाले खाने एवं पानी की व्यवस्था की भी जांच की गयी। इसके उपरांत जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा शस्त्रागार एवं जिला कारागार के प्रांगण का भी निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा कारागार में सफाई, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश जेल अधिकारियों को दिये गयें।
जिला कारागार में पुरुष व महिला बैरकों, रसोईघर एवं अन्य स्थानों का भी अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर अवलोकन किया गया साथ ही बंदियों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी भी ली गयी। कारागार में लगी जैमर प्रणाली को भी चेक किया गया। आगामी चुनावों के दृष्टिगत जिला कारागार में निरुद्ध शातिर एवं राजनैतिक पृष्ठभूमि वाले बंदियों पर कडी निगरानी रखने हेतु जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया। साथ ही डयूटी पर तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर, पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार, सीओ सिटी कुलदीप कुमार एवं अन्य सम्बन्धित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।