अभिनव पहल- चीनी मिलों में निकली भर्तियां- जाने कब तक भर सकेंगे फॉर्म

अभिनव पहल- चीनी मिलों में निकली भर्तियां- जाने कब तक भर सकेंगे फॉर्म

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए दिये गये आदेशों के क्रम में चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा द्वारा तकनीकी रूप से दक्ष अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सहकारी एवं निगम क्षेत्र की चीनी मिलों मे पूर्ण पारदर्शी तरीके से चयन कर संविदा पर तैनात किये जाने हेतु निर्देश दिये गये है।

इसी क्रम मे प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास, संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि सहकारी क्षेत्र की चीनी मिलों, आसवनियों व कोजन संयंत्र तथा निगम क्षेत्र की चीनी मिलों के कुशल संचालन तथा कृषकों के हितों को सुरक्षित रखने के लिए प्रधान प्रबंधक, मुख्य अभियन्ता, मुख्य लेखाकार, मुख्य गन्ना प्रबंधक व अन्य वरिष्ठ तकनीकी अधिकारियों के पदों पर संविदा के माध्यम से पूर्ण पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गयी है।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल्स संघ लिमिटेड के नियंत्रणाधीन 24 सहकारी चीनी मिलों, 8 आसवनियों व कोजन प्लान्ट हेतु विभिन्न प्रकार के 93 पदों हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों के आवेदन ऑनलाइन मांगे गये हैं। आवेदन के संबंध में संबंधित नियम, शर्ते व अनुभव की जानकारी website: www.upsugarfed.org पर उपलब्ध लिंक "उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल्स संघ लिमिटेड में संविदा के आधार पर लिए जाने वाले कार्मिकों का ऑलनाइन रजिस्ट्रेशन" पर की जा सकती है। आवेदन-पत्र अन्तिम तिथि 28-02-2021 सायं 5.00 बजे तक ऑनलाइन वेबसाइट पर अपलोड किया जा सकेगा।

अपर मुख्य सचिव संजय आर. भूसरेड्डी ने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य चीनी निगम लिमिटेड के मुख्यालय एवं संचालित इकाईयों, कोजन प्लान्ट आदि के संचालन एवं कार्यकलापों हेतु अनुभव रखने वाले सक्षम एवं योग्य अभ्यर्थियों को 72 विभिन्न पदों पर संविदा के आधार पर तैनात किया जायेगा, जिसके लिए आवेदन का निर्धारित प्रारूप, नियम व शर्तें, शैक्षिक योग्यता आदि का विवरण वेबसाइट upsugcorp.com अथवा upcane.gov.in पर उपलब्ध हैं। आवेदन-पत्र अन्तिम तिथि 19-02-2021 रात्रि 12.00 बजे तक ऑनलाइन वेबसाइट पर अपलोड किया जा सकेगा।



Next Story
epmty
epmty
Top