मासूम बचपन-पेंसिल चुराने वाले बच्चे को थाने लेकर पहुंचा मासूम

मासूम बचपन-पेंसिल चुराने वाले बच्चे को थाने लेकर पहुंचा मासूम

हैदराबाद। चोरी चकारी करते हुए जहां बदमाश अपने जीवन की गाड़ी को आगे बढ़ाते हुए अपराध की दलदल में गहरे तक उतरते जा रहे हैं, वहीं चोरी चकारी को मासूम भी अपराध मानते हैं। प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाला स्टूडेंट रोजाना हो रही पेंसिल की चोरी के मामले को लेकर थाने में अपने ही साथी के खिलाफ शिकायत करने पहुंच गया। पीड़ित मासूम पेंसिल चुराने वाले लड़के को भी अपने साथ लेकर थाने पहुंचा और मासूमियत से बोला कि यह लड़का कई दिनों से मेरी पेंसिल चुरा रहा है। आप मेरी शिकायत दर्ज कर लीजिए। अब मैंने पुलिस में इसकी शिकायत करने का फैसला किया है।



आंध्र प्रदेश पुलिस की ओर से प्राइमरी स्कूल के इस विवाद का एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है जो अब जमकर वायरल हो रहा है। जारी किए गए वीडियो में चेक शर्ट पहने एक लड़का हरे रंग की शर्ट पहने एक बच्चे की तरफ इशारा करते हुए कह रहा है कि यह लड़का कई दिनों से बिना मेरी इजाजत के पेंसिल चुरा रहा है। वह पुलिस को इसका सबूत भी देता है और कहता है कि अब मैंने इसकी शिकायत पुलिस के पास करने का फैसला किया है। आप इस लड़के के विरुद्ध केस दर्ज कर लीजिए। जब बच्चे ने अपने साथी पर केस दर्ज करने की जिद की तो पुलिस वाले बड़े इत्मीनान से उसकी शिकायत को सुनते रहे। लेकिन लड़का अपने साथी के खिलाफ केस दर्ज कराने की जिद पर अड़ा रहा। पुलिस अफसर ने कहा कि तुम इसकी एक गलती पर एक बार फिर सोच लो, अगर तुमने केस कर दिया तो उसे जेल जाना पड़ेगा और फिर उसकी जिंदगी बेहद मुश्किल हो जाएगी। इसके बाद दोनों लड़कों के बीच समझौता कराया गया और दोनों के हाथ मिलवाए गए।



Next Story
epmty
epmty
Top