पीयूष हत्याकांड में घायल पिता की मौत

पीयूष हत्याकांड में घायल पिता की मौत

फर्रूखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद जिले के अमृतपुर कस्बे में पीयूष हत्याकाण्ड में घायल पिता की सोमवार को उपचार के दौरान मौत हो गई।

इस बीच पुलिस ने फतेहगढ़ न्यायालय में आत्मसमर्पण करने गए चार हत्यारोपियों को धर दबोचा। इस हत्याकाण्ड में ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने में थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्ज को तत्कालिक प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि अमृतपुर थाना व कस्बा में सात मई को पीयूष अवस्थी की हत्या कर दी गयी थी जबकि उसके बचाव में आगे आये पिता दिनेश अवस्थी व माता मीरादेवी गंभीर रूप से घायल हो गये थे। आज दोपहर दिनेश अवस्थी की उपचार के दौरान मौत हो गई तथा माँ मीरा देवी की हालत गम्भीर बताई गई।

पीयूष हत्याकाण्ड में 11 हत्यारोपियों को नामजद किया गया था। जिसमें चार हत्यारोपी रामबाबू, अंकित, विनोद तथा विपिन आज सोमवार को फतेहगढ़ के एक न्यायालय में सरेंडर करने पहुॅचे। इधर पहले से ही सतर्क मृतक पीयूष के संबंधियों ने इन हत्यारोपियों को न्यायालय परिसर में पहचान लिया और इसके बाद हाथापाई हुई। इसी बीच एसओजी पुलिस टीम आ गयी। जिसने इन चारों हत्यारोपियों को धर दबोचा। जिनकी पुलिस को पहले से ही तलाश थी।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने पीयूष हत्याकाण्ड में ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने में अमृतपुर थानाध्यक्ष सुनील सिंह परिहार व चौकी इंचार्ज सुनील कुमार यादव को तत्कालिक प्रभाव निलम्बित कर दिया तथा फतेहगढ़ रिजर्व पुलिस लाइन में सम्बद्ध कर दिया।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top