UP-112 की पहल- क्रिसमस पर विशेष जानकारियां देकर किया जा रहा जागरूक
लखनऊ। क्रिसमस पर यूपी-112 की पहल कथीड्रल चर्च में यूपी-112 के सेंटा बच्चों को दिया गया। उपहार राजधानी के चार अन्य स्थानों पर भी जागरूकता कार्यक्रम होंगे। कल भी अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम कर बच्चों को उपहार बाँट कर जागरूक किया जायेगा।
क्रिसमस के मौक़े पर हज़रतगंज स्थित कथीड्रल चर्च में नागरिकों के लिए 24 दिसम्बर की देर शाम से यूपी-112 द्वारा जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा। इस मौक़े पर सेंटा क्लॉथ द्वारा यूपी-112 की योजनाओं और सेवाओं को कार्टून के माध्यम से बताती कॉमिक बुक बच्चों कोउपहार स्वरूप दी गई। साथ ही 112 के बैग में अन्य उपहार जैसे लूडो, नोट बुक इत्यादि देकर जागरूक किया गया।
सेंटा द्वारा लोगों को बताया जाएगा कि सिर्फ़ पुलिस सम्बन्धी सहायता के लिए ही नहीं बल्कि आग लगने पर, मेडिकल सम्बन्धी सहायता के लिए और किसी आपदा के समय भी यूपी-112 से सहायता ली जा सकती है। हाईवे या ट्रेन में सफ़र के दौरान भी नागरिकों को 112 द्वारा सहायता प्रदान की जाती है।
25 दिसम्बर को दिन में 12 बजे से सायं 6 बजे तक 112 की तरफ़ से पलासियो मॉल, वेब मॉल, फ़न मॉल और सहारा मॉल हज़रतगंज में भी जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा और बच्चों को उपहार बाँट कर जागरूक किया जायेगा।