भड़काऊ भाषण मामला-बयानवीर गठबंधन प्रत्याशी पर मुकदमा दर्ज
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में सातवें चरण की सीटों में शामिल मऊ सदर विधानसभा सीट के सपा सुभासपा गठबंधन प्रत्याशी भड़काऊ भाषण देने के मामले में बुरी तरह से फंस गए हैं। बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी जो सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के उम्मीदवार हैं, के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ-साथ पुलिस वायरल हो रहे वीडियो की जांच कर रही है।
दरअसल सोशल मीडिया पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मऊ सदर विधानसभा सीट के प्रत्याशी अब्बास अंसारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस के अपर महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने मऊ में हुई एक सभा के दौरान अब्बास अंसारी के भड़काऊ भाषण के एक वीडियो के मामले में जांच का आदेश दिया है। इस वीडियो के भीतर बाहुबली मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी एक सार्वजनिक रैली में कथित तौर पर एक विवादास्पद बयान दे रहा है। अपर महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा है कि मऊ पुलिस को वीडियो की जांच करने एवं कार्यवाही करने का आदेश दिया गया है। अब्बास अंसारी मऊ सदर विधानसभा सीट से सपा गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। एडीजी के निर्देश पर पुलिस द्वारा सार्वजनिक रैली में अपने विवादास्पद बयान को लेकर सपा गठबंधन के उम्मीदवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस संबंध में रिटर्निंग अफसर को भी एक रिपोर्ट दे दी गई है।