ऑनलाइन फूड डिलीवरी के साथ भड़काऊ पर्चा- BJP ने झाड़ा पल्ला

ऑनलाइन फूड डिलीवरी के साथ भड़काऊ पर्चा- BJP ने झाड़ा पल्ला

कानपुर। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में उतरे राजनैतिक दलों की ओर जीत के लिये तमाम हथकंडे अपनाये जा रहे है। ऑनलाइन फूड डिलीवरी और अखबारों के साथ भड़काऊ पर्चे अब लोगों के घर घर पहुंचाए जाने लगे हैं। इन पर्चाे के ऊपर लव जिहाद, पलायन और धर्मांतरण को लेकर अमर्यादित बातें लिखी गई है। प्रशासन ने इस बाबत जांच करने के बाद कार्यवाही का दावा किया है।

शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने कहा है कि बीते कई दिनों से ऐसे पर्चे बांटने का सामने आया है। ऐसे भड़काऊ पर पर्चे कल्याणपुर से लेकर रामादेवी के इलाके तक बांटे गए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रशासन ने इस मामले का संज्ञान लिया है और जल्द ही पर्चे बांटने के दोषी लोगों का पता लगाकर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उधर महानगर के जवाहर नगर के रहने वाले अर्पित श्रीवास्तव ने कहा है कि मेरे घर पर आने वाले अखबार में पिछले 3 दिनों से लगातार पर्चा आ रहा है। इस पर्चे में एक धर्म विशेष को लेकर ही मतदान करने के लिए कहा गया है। ग्वालटोली निवासी पुनीत पांडे ने बताया है कि पिछले 4 दिनों से मेरे यहां आने वाले अखबार के अंदर एक पर्चा आ रहा है जिसमें एक धर्म विशेष को लेकर बातें लिखी गई है। 2 दिन पहले ही ऑनलाइन फूड डिलीवरी के साथ भी हमें एक ऐसा ही भगवा पर्चा प्राप्त हुआ था।

Next Story
epmty
epmty
Top