इंडियन बैंक में लगी आग-मौके पर मची अफरा-तफरी, दमकल की गाड़ियां मौके पर

इंडियन बैंक में लगी आग-मौके पर मची अफरा-तफरी, दमकल की गाड़ियां मौके पर

लखनऊ। राजधानी स्थित इंडियन बैंक की मुख्य शाखा में दोपहर के समय अचानक आग लग गई। उस समय बैंक परिसर ग्राहकों से खचाखच भरा हुआ था। आग की लपटें और धुआं देखते ही बैंक के भीतर अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के काम में लग गई।

शुक्रवार को राजधानी लखनऊ के मेन मार्केट स्थित हसन चौराहे पर इंडियन बैंक की मुख्य शाखा में दोपहर के समय जिस वक्त काम का चल रहा था और ग्राहक लेनदेन के सिलसिले में बैंक के भीतर लाइन में लगे हुए थे, उसी समय बैंक शाखा के भीतर से धुंआ और आग की लपटें हुए निकलती दिखाई दी। आग और धुंआ देखते ही बैंक में मौजूद लोगों के बीच भगदड़ मच गई। लेनदेन के सिलसिले में आए ग्राहकों से लेकर बैंक के कर्मचारी तक अपनी जान बचाने के लिए बाहर की तरफ भाग पड़े। देखते ही देखते बैंक की फाइलें धू-धू कर जलने लगी। बिल्डिंग में आग लगने के साथ ही बैंक परिसर में लगा बिजली का ट्रांसफार्मर भी जलने लगा।

बैंक प्रबंधन के जरिए सूचना पाकर फायर स्टेशन से दो दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और तुरंत आग बुझाने के काम में जुट गई। काफी देर की मशक्कत के बाद दमकल कर्मी बैंक के भीतर लगी आग पर काबू पाने में सफल हुए। आशंका इस बात की जताई जा रही है कि बिजली की ओवरलोडिंग की वजह से बैंक शाखा में आग लगी है।

Next Story
epmty
epmty
Top