बढी दुश्वारियां-गैंगस्टर कोर्ट में बाहुबली के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

बढी दुश्वारियां-गैंगस्टर कोर्ट में बाहुबली के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

लखनऊ। विभिन्न मामलों में जेल में बंद चल रहे बाहुबली मुख्तार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। आजमगढ़ गैंगस्टर कोर्ट में बुधवार को वर्ष 2014 में हुए एक मामले में पुलिस की ओर से चार्जशीट दाखिल की गई है।

बुधवार को आजमगढ़ की गैंगस्टर कोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीट की बाबत विशेष लोक अभियोजक संजय जैदी ने बताया है कि बाहुबली माफिया डॉन मुख्तार अंसारी पर ग्यारह सौ पन्नों की चार्जशीट में 55 गंभीर अपराधों में शामिल होने के आरोप लगे हैं। इसके साथ ही हत्या, फिरौती, गैंग बनाकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने मुख्तार के लंबे चौड़े आपराधिक इतिहास को भी चार्जशीट में शामिल किया गया है। बाहुबली मुख्तार अंसारी के साथ ही ग्यारह अन्य अभियुक्तों के नाम भी गैंगस्टर कोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीट में शामिल है।

उन्होंने बताया कि माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की चार्जशीट काफी दिनों से पेंडिंग चल रही थी। पुलिस की ओर से सारे अपराधियों को दर्शाते हुए गैंगचार्ट बनाया गया था। अब बुधवार को 11 सौ पन्ने की चार्जशीट न्यायालय में दाखिल कर दी गई है। ट्रायल के समय सारे मामलों पर विचार किया जाएगा। जिसके बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। दरअसल वर्ष 2014 में आजमगढ़ जनपद के तरवा थाना क्षेत्र के हीराकला गांव में सड़क निर्माण के दौरान गोलीबारी की वारदात हुई थी। इस मामले में बाहुबली मुख्तार अंसारी समेत 11 लोग आरोपी बनाए गए हैं। गोलीबारी की इस वारदात में एक मजदूर की मौत हो गई थी। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार के सत्ता में आने से पहले तक बाहुबली मुख्तार अंसारी और उसके भाई अफजाल अंसारी की राजनीति और बाहुबल दिखाने में चारों तरफ तूती बोल रही थी। सामान्य व्यक्ति की तो क्या बिसात पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी उसके तिलिस्म के आगे बौने दिखाई देते थे।

Next Story
epmty
epmty
Top