बूथ अध्यक्षों की बढी भूमिका- मंत्री ने मांगे विकास प्रस्ताव
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने संगठन और सरकार में बूथ अध्यक्षों की महत्वपूर्ण भूमिका को ध्यान में रखते हुए उनसे इलाके में कराए जाने वाले विकास कार्यों के प्रस्ताव मांगे हैं।
सोमवार को प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने सदर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा बूथ अध्यक्षों से इलाके में कराए जाने वाले विकास कार्यों के प्रस्ताव मांगते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी बूथ केंद्रित पार्टी है और किसी भी चुनाव के समय बूथ अध्यक्षों व बूथ स्तर के अन्य कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। आज कल भाजपा के सभी कार्यक्रम बूथ स्तर पर आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर के कार्यकर्ता हमारी पार्टी को आधार व सुदृढता प्रदान किये हुए हैं।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने क्षेत्र की जनता से आगामी एक वर्ष की कार्ययोजना को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में विकास कार्यों के प्रस्ताव पार्टी के बूथ अध्यक्षों, सेक्टर संयोजकों व मंडल अध्यक्षों के माध्यम से प्रेषित किये जाने का आह्वान किया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने जितनी तेजी के साथ देश और प्रदेश के विकास का काम किया है, अन्य दलों ने अब तक नहीं किया।
उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार अपने मूल मंत्र सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के आधार पर देश एवं प्रदेश का चहुंमुखी विकास कर रही हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में क्षेत्रवासियों से विकास कार्यों के प्रस्ताव मांगे गए हैं ताकि उनको अपनी विधायक निधि, मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण, डूडा, नगर पालिका, जिला पंचायत, ग्राम्य विकास विभाग आदि से आगामी कार्ययोजना में सम्मिलित करते हुए पूरा कराया जा सके।