कोरोना के स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी नए मामलों में गिरावट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के नये मामलों और स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या का अंतर घटने लगा है। मंगलवार लगातार दूसरे दिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी और नये संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट राहत का संदेश लेकर आयी है।
पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 32 हजार 993 नये मामले सामने आये जबकि 30 हजार 398 मरीज स्वस्थ भी हुये। इस अवधि में 265 मरीजों की मौत चिंता का सबब बनी रही। राज्य में कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा चार करोड़ के पार हो चुका है। यूपी देश का ऐसा पहला राज्य है जहां इतनी तादाद में टेस्टिंग को अंजाम दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ,वाराणसी और प्रयागराज में आज कोरोना के नये मामलो की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रही। लखनऊ में कोरोना के 4437 नये मरीजों के मुकाबले 5960 लोग स्वस्थ हुये जबकि 39 की मौत हो गयी। प्रयागराज में 1521 नये मरीज मिले वहीं 1571 स्वस्थ भी हुये। इसी प्रकार वाराणसी में 1752 नये संक्रमितों की तुलना में 2275 मरीज स्वस्थ हो गये। हालांकि कानपुर में 2320 नये मरीजों के मुकाबले स्वस्थ होने वालों की संख्या 1797 रहीं। यहां 15 मरीजों की मौत भी हुयी जबकि वाराणसी और प्रयागराज में कोरोना से 13-13 मौते हुयी।
पिछले 24 घंटों में एक लाख 84 हजार 144 कोरोना संदिग्धों के नमूनों की जांच की गयी जिसे मिलाकर अब तक चार करोड़ एक लाख 41 हजार 354 कोरोना टेस्ट किये जा चुके है जिसमें 11 लाख 53 हजार 97 लोग संक्रमित पाये गये हालांकि इनमें आठ लाख 34 हजार 961 लोग संक्रामक रोग से उबर कर स्वस्थ हुये जबकि 11 हजार 678 की मौत हो गयी। राज्य में फिलहाल कोरोना का इलाज करा रहे लोगों की संख्या तीन लाख छह हजार 458 है।
राज्य में सबसे अधिक 49 हजार 64 मरीजों का उपचार लखनऊ में किया जा रहा है जबकि कानपुर में 17 हजार 914, प्रयागराज में 16 हजार 18, वाराणसी में 16 हजार 411, मेरठ में 12 हजार 405, गोरखपुर में 9299, नोएडा में 6998 और गाजियाबाद में 5515 मरीजों का इलाज हो रहा है। इसके अलावा बरेली में 9178,झांसी में 7934 और मुरादाबाद में 6820 मरीज कोरोना से उबरने का प्रयास कर रहे हैं।
वार्ता
