हापुड़ में तेल कारोबारी के यहां रेड- घर गोदाम फैक्ट्री खंगाल रही आयकर टीम

हापुड़ में तेल कारोबारी के यहां रेड- घर गोदाम फैक्ट्री खंगाल रही आयकर टीम

हापुड। राजधानी दिल्ली से सटे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रमुख नगर हापुड़ के प्रमुख सरसों तेल कारोबारी की फैक्ट्री, फर्म और घर पर आयकर विभाग की टीम पिछले चौबीस घंटे से लगातार छापामार कार्रवाई कर रही है। आयकर विभाग की टीम से जुड़े अधिकारी अभी तेल कारोबारी के यहां से मिले काले खेल के संबंध में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। सर्वे को लेकर शहर में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। आयकर विभाग की टीम लगातार तेल कारोबारी के घर, दफ्तर और फैक्टरी के अभिलेखों को खंगालने में जुटी हुई है।

हापुड़ के प्रमुख सरसों तेल कारोबारी के यहां शुक्रवार को भी आयकर विभाग की रेड जारी रहने से अन्य कारोबारियों में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है। आयकर विभाग की टीम उत्तर प्रदेश पुलिस और पीएसी के जवानों की सुरक्षा के बीच तेल कारोबारी के घर, दफ्तर और फैक्ट्री के अभिलेखों को खंगालने में जुटी हुई है। किसी तरह का कोई बवाल नहीं हो सके इसे ध्यान अंतर्गत रखते हुए पुलिस और पीएसी को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है। शहर निवासी विजय अग्रवाल सरसों के तेल के मामले में प्रदेश स्तर के बड़े एवं प्रतिष्ठित कारोबारियों में शुमार किए जाते हैं। शहर के अतरपुरा चौपला पर विजय अग्रवाल की फर्म और घर दोनों हैं, जबकि दिल्ली रोड स्थित सबली गेट के सामने सरसों के तेल के कारोबारी ने अपना आयल मिल लगा रखा है।

बताया जा रहा है कि इसके अलावा मेरठ रोड की योगेश कॉलोनी में भी सरसों के तेल के कारोबारी का आवास है। बृहस्पतिवार की सवेरे तेल कारोबारी के घर में दाखिल हुआ गाड़ियों के काफिले के साथ आया आयकर विभाग का दल तुरंत तेल कारोबारी के घर, दफ्तर और फैक्टरी को खंगालने में जुट गया था। गाड़ियों में भरकर पहुंचे आयकर विभाग की टीम के आने की जानकारी मिलते ही शहर के कारोबारियों में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया था।

बताया जा रहा है कि रात्रि में अधिकारी और कर्मचारी मौके पर ही सोए थे। इसके बाद शुक्रवार को एक बार फिर से सर्वे के काम को आगे बढ़ाया गया है। अधिकारियों ने आयल मिल और फर्म से मिले कारोबारी दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया है। पूरे मामले से अभी तक आयकर विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मीडिया से पूरी दूरी बनाए रखी हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top