आधा दर्जन शोरूम पर आयकर की छापेमारी-अचानक आई 25 गाड़ियां
जौनपुर। आयकर विभाग की ओर से आधा दर्जन शोरूम पर छापामार कार्यवाही शुरू किए जाने से कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। छापामार कार्यवाही की जानकारी फैलते ही बाजार में अफरा तफरी मच गई और कई कारोबारी दुकान बंद कर भाग निकले।
सोमवार को जौनपुर के गहना कोठी इलाके में आयकर विभाग की और से 6 शोरूम पर ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही की जा रही है। बताया जा रहा है कि एक के बाद एक लाइन लगाकर अचानक से आई 25 गाड़ियों से उतरे आयकर विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने आधा दर्जन कारोबारियों के शोरूम की घेराबंदी करते हुए भीतर घुसकर छापामार कार्यवाही शुरू कर दी। विभाग के विभीषणों को भी आयकर विभाग की इस छापामार कार्यवाही की भनक नहीं लग सकी। बाजार में जब आधा दर्जन शोरूम पर आयकर विभाग की ओर से की जा रही छापामार कार्यवाही की जानकारी फैली तो कारोबारियों में अफरा तफरी मच गई। आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई से बचने के लिए कई कारोबारी तो अपनी दुकानों के ताले बंद कर आनन-फानन में मौके से भाग निकले। आयकर विभाग की टीम के साथ भारी पुलिस बल भी आया है। गहना कोठी और कीर्ति कुंज की फर्मों पर आयकर विभाग की ओर से यह छापामार कार्यवाही की जा रही है। आयकर विभाग के अधिकारियों ने शोरूम के भीतर घुसने के बाद बाहर से उन्हें बंद कर दिया है। बाहर पुलिस फोर्स जमी हुई है। आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा फर्मों के कारोबारियों से पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है की जिन शोरूम पर आयकर विभाग की ओर से छापामार कार्यवाही की जा रही है वह जनपद एवं शहर जौनपुर की प्रतिष्ठित फर्मों में से एक हैं।