समाजवादी इत्र की लांचिंग करने वाले कारोबारी के घर आयकर का छापा

समाजवादी इत्र की लांचिंग करने वाले कारोबारी के घर आयकर का छापा

कानपुर। आयकर विभाग की ओर से समाजवादी इत्र की लांचिंग करने वाले जैन परिवार के ठिकानों पर बड़े पैमाने पर छापामार कार्रवाई की गई है। आयकर विभाग की टीम ने नोटों को गिनने के लिए चार मशीनें भी मौके पर मंगाई हैं। आयकर विभाग की टीम ने इत्र कारोबारी के घर को चारों तरफ से घेर रखा है। इसके अलावा महानगर के ही एक सुपारी कारोबारी के आवास पर भी आयकर विभाग की टीम छापामार कार्यवाही करने के लिए पहुंची। दोनों ही ठिकानों पर छापामार कार्यवाही में आयकर विभाग की टीम को नगदी हाथ लगी है।


बृहस्पतिवार को महानगर के जूही थाना स्थित आनंदपुरी में रह रहे इत्र कारोबारी पीयूष जैन के आवास पर आयकर विभाग की टीम छापामार कार्यवाही करने के लिए पहुंची। आयकर विभाग की टीम ने इत्र कारोबारी के मकान के पास ही स्थित सुपारी कारोबारी अग्रवाल के मकान को भी कार्यवाही की चपेट में ले लिया। दोनों कारोबारियों के मकानों पर आयकर विभाग की टीम की ओर से एक साथ छापामार कार्रवाई की गई है। माना जा रहा है कि दोनों कारोबारियों का आपसी कनेक्शन सामने लाने के लिए विभाग की ओर से दोनों के ठिकानों पर छापामार कार्यवाही की गई है। बताया जा रहा है कि इत्र कारोबारी के घर के भीतर से बड़ी मात्रा में नगदी मिलने की उम्मीद है। इसी के चलते नोटों को गिनने के लिए आयकर विभाग की ओर से चार मशीनें मंगवाई गई है। उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से तकरीबन 1 महीने पहले राजधानी लखनऊ में समाजवादी इत्र की लांचिंग की गई थी। उस समय बताया गया था कि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए 22 फूलों की खुशबू से यह इत्र तैयार किया गया है। उस समय एमएलसी पम्मी जैन ने कहा था कि जब लोग समाजवादी इत्र का प्रयोग करेंगे तो उन्हें इसके भीतर से समाजवाद की खुशबू आएगी और वर्ष 2022 में लोगों के बीच नफरत को खत्म करेगी।



Next Story
epmty
epmty
Top